कोरिया:-भोजपुरी समाज चिरमिरी के तत्वावधान में विगत दिवस फगुआ गीत समारोह का आयोजन किया गया/फॉग गाते भोजपुरी समाज। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया:-भोजपुरी समाज चिरमिरी के तत्वावधान में विगत दिवस फगुआ गीत समारोह का आयोजन किया गया। श्री श्री राम जानकी हनुमान मंदिर गोदरीपारा चिरिमिरी में अपनी भोजपुरी परंपरा को निभाते हुए चिरमिरी भोजपुरी समाज द्वारा जगह जगह फगुआ गान का आयोजन किया जा रहा है। सदस्यों द्वारा मंदिर में उपस्थित संत श्री फलाहारी त्यागी बाबा का आशीर्वाद लेकर सर्वप्रथम श्री राम चंद्र की आराधना लोक गीत से करने के बाद साभी ने आपस मे एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही सभी को अग्रिम होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसके बाद भोजपुरी समाज चिरमिरी के द्वारा ढोलक और झाल फाग तथा लोकगीत की प्रस्तुती दी गई उक्त प्रस्तुति का उपस्थित लोगांे पर भोजपुरी फाग गीतों का ऐसा रंग चढ़ा की कोई भी अपनी जगह से सुबह तक हिला नहीं। इस आयोजन समारोह के दौरान लोगों ने कहा कि समाज में तथा एक दूसरे के जीवन में समरसता, आनंद व उल्लास को लेकर होली का त्योहार आता है। फागुन पर फाग गीतों का उल्लास एक बार फिर छाया। इत्र की खुशबू से महकते परिसर में उत्सव प्रेमियों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर बधाई दी। गायक अजय सिंह, सोनु दुबे, जयराम शर्मा, बिनोद ठाकुर, अरविंद ठाकुर, सुनील चैधरी, सुनील चैरसिया, अर्जुन ठाकुर ने फाग गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अनिरुद्ध दुबे , संतोष दुबे , मनोज दुबे, सत्यदेव सिंह, अजय चैधरी, विद्या मिस्त्री , हरेन्द्र गिरी एवं मंदिर के महंत रामकृष्ण दास आदि उपस्थित थे।