कोरिया: खबर छापने पर पत्रकार को कहे अपशब्द , आईटी एक्ट की शिकायत/01 थाना प्रभारी को शिकायत पत्र सौपतें मदन मोहन त्यागी एवं क्षेत्र के पत्रकार/

कोरिया:- पत्रकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट करने वाले युवकों के डी महंत तथा अरूण विष्वकर्मा के खिलाफ क्षेत्रभर के पत्रकारों ने एकजुट होकर चिरमिरी थाना में शिकायत की है। साथ ही थाना प्रभारी को शिकायत पत्रसौंपकर सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने तथा पत्रकार की छवि धुमिल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पत्रकारों ने कहा यदि इसमें शीघ्र कार्रवाई नहीं की जाती है तो इस मामले को लेकर जिला व प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन भी किया जाएगा। मालूम हो कि, नगर निगम चिरमिरी महापौर बंगले के चर्चित मामले को लेकर एक युवक ने अपने फेसबुक एकाउंट में भाजपा कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को भड़काने का जिम्मेदार एक पत्रकार को बताते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिसे कांग्रेस से जुड़े कुछ समर्थकों ने सही बताते हुए कमेंट्स से उक्त पत्रकार की कार्यशैली तथा चरित्र पर उंगली उठाई है। इसे लेकर क्षेत्र के पत्रकारों ने बैठक बुलाई और इस तरह की घटना पर भविष्य में रोक लगाने हेतु युवकों के खिलाफ पुलिस शिकायत करने का फैसला लिया।
ज्ञात हो कि, नगर पालिक निगम चिरमिरी के महापौर बंगले का रिनोवेशन कार्य कराने के नाम पर बड़ी मात्रा में बंगले में तोड़फोड़ कर दी गई थी। तोड़फोड़ किसने की यह बताने के बजाय निगम आयुक्त सुमन राज द्वारा पहले तो एक्सीक्युटिव इंजीनियर पर जिम्मेदारी डाल कर उन्हे उक्त कार्य के लिए ईस्टीमेट बनाने के लिए कहे जाने के बाद भी ईस्टीमेट नमिलने जैसे बयान देकर मामले से अपनी कलम बचाने की कोशिश करते नजर आई थी। इसके बाद जब अलग-अलग अधिकारी द्वारा मीडिया में अलग-अलग बयान देने के पश्चात अपने ही बयान से पलट कर पूर्व में ही निगम के आवासीय भवनों के लिए मरम्मत एवं संधारण व्यय  से 22 परसेंट बिलो पर निविदा होने की बात तक कह डाली। इसके बाद कुछ जनप्रतिनिधि के समर्थकों द्वारा निगम के आवासीय भवनों की निविदा का वर्क ऑर्डर की कॉपी को शेयर करके लोगों को बताया जाने लगा। वही शनिवार की शाम केडी महंत  तथा अरुण विश्वकर्मा द्वारा बंगला  रेनोवेशन मामले की ग्राउंड रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार मदन मोहन त्यागी को ही अपशब्द कहकर उन्हें  ओछी हरकत करने वाला बताया तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को भ्रमित करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाएं साथ ही पत्रकार के द्वारा पूर्व में कई सारे लोगों को असमय मौत के घाट उतार देने तक का बेबुनियाद आरोप तक लगाने से भी नहीं चुकें। जिससे क्षेत्र में पत्रकार की छवि धुमिल हुई। जिसके बाद क्षेत्र के पत्रकारों ने अपनी एकजुटता दिखाकर मामलें में थाना प्रभारी चिरमिरी को शिकायत पत्र सौंपकर 7 दिवस के भीतर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने को कहा।
आईटी एक्ट का है मामला –
उक्त मामले से मैं भी शोसल मिडिया से ही अवगत हुआ हुं जिसमें मानहानी की धारा लग सकती है और क्योंकि आपत्तीजनक शब्द इलेक्ट्रानिक मिडिया पर कहे गए है तो यह आईटी एक्ट का भी गंभीर अपराध बनता हैं।
ः- श्री राजकुमार मिश्रा, कानून विशेषज्ञ
जल्द होगी कार्यवाही –
पत्रकार मदन मोहन त्यागी द्वारा शोसल मिडिया पर उनके खिलाफ आपत्तीजनक पोस्ट करने वाले अरूण विशवकर्मा के खिलाफ शिकायत की गई है। मामला न्यायलय से संबधित है, जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।
ः- श्री लक्षमण प्रसाद पटेल, थाना प्रभारी चिरमिरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *