वजीरगंज: सांसद धर्मेंद्र यादव ने वजीरगंज में किया चुनावी दौरा। (योगेश गुप्ता की रिपोर्ट)
बदायूँ: समाजवादी पार्टी के युवा संगठन अध्यक्ष ताहिर अंसारी एवं नगर अध्यक्ष कुलदीप सिंह काका के आवास पर सांसद धर्मेंद्र यादव का हुआ जोरदार स्वागत। बदायूं सांसद धर्मेंद्र यादव का वजीरगंज में हुआ चुनावी दौरा जगह जगह बैंड बाजे फूल मालाओं एवं आतिशबाजी छोड़ कर हुआ स्वागत। समाजवादी पार्टी ने 2019 के चुनाव का फूंका बिगुल
वजीरगंज( बदायूं) समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव का वजीरगंज आने पर जगह जगह स्वागत किया गया सांसद जी के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री डॉक्टर यासीन उस्मानी जिला अध्यक्ष आशीष यादव सुरेश पाल सिंह चौहान वसीम अहमद अंसारी ओमवीर सिंह यादव का ताहिर अंसारी के आवास पर बैंड बाजों ब आतिशबाजी छोड़ कर जोर दार तरीके से स्वागत किया गया सांसद जी ने कहा कि हमने समस्त प्रदेश के साथ बदायूं का विकास कराया है हमने बदायूं में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के साथ जिला में जरूरत के अनुसार विकास कराया है आप लोग मुझे फिर से एक मौका दे मैं क्षेत्र में यूनिवर्सिटी के साथ बदायूं में चौमुखी विकास करा कर समस्त उत्तर प्रदेश में बदायूं को एक अलग पहचान दिलाऊंगा आने वाले दिनों में होने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट कर भारी जीत दिलाएं
नगर पंचायत चेयरमैन पति उमर कुरेशी, समाजवादी पार्टी से युवा संगठन अध्यक्ष ताहिर अंसारी, समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष कुलदीप सिंह काका एवं समाजवादी कार्यकर्ता सत्यपाल सिंह के आवास पर भी सांसद जी का जोर दार स्वागत किया गया डॉ इकबाल ,विपिन सिंह, डॉ वीरपाल सिंह, भूरे, नत्थू सिंह ,राघव, सल्लू खान, संजीव यादव, तैयब अंसारी, लईक खा, यामीन खां, सहित समाजवादी पार्टी के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।