बदायूँ: 14 दिसम्बर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह
बदायूँः जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी के आदेशनुसार जनपद के समस्त तहसील मुख्यालयों पर 14 दिसम्बर को उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे समस्त जन प्रतिनिधिगण, ग्राम प्रधान, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत सदस्य अधिक से अधिक संख्या में पात्र लाभार्थियों के आवेदन पत्र अपने विकास खण्ड तथा नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत कार्यालय में जमा कर सकते है। इस योजना से सभी वर्गो को आच्छादित करने का प्राविधान है। सभी वर्गो के लिए आय सीमा दो लाख रूपए कर दी गई है।