बदायूँ: प्रीति सागर बनीं जिला पंचायत अध्यक्ष।
बदायूँ: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी प्रीती सागर ने 37 वोट पाकर जीत दर्ज की है, तो वहीं समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मधुचन्द्रा को 13 वोट मिले। 51 सदस्यों में से 50 ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव में अपने मताधिकारी का प्रयोग किया। एक सदस्य दमयंती वर्मा ने अपना वोट नहीं डाला है। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार प्रशान्त ने विजेता प्रत्याशी प्रीती सागर को जिला पंचायत अध्यक्ष बनने पर प्रमाण पत्र दिया है।
सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित डीएम न्यायालय में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए अपरान्ह 03 बजे तक मतदान हुआ तत्पश्चात मतगणना की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उपचुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहा। कलक्ट्रेट के अंदर और बाहर सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, एसपी सिटी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार, उप जिलाधिकारी सदर पारसनाथ सुरक्षा व्यवस्था पर बारीकी से नज़र रखे रहे।