बदायूँ: मुजरिया ने चैकिंग के दौरान प्रतिबंधित पशु समेत 05 अभि0गण को किया गिरफ्तार।

मुजरिया पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान प्रतिबंधित पशु समेत 05 अभि0गण को गिरफ्तार किये जाने के संबंध में ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अपराध / अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 24-02-2020 को थाना मुजरिया पुलिस द्वारा चैकिंग करते हुए मुजरिया चौराहे पर बुलेरों पिकअप नं0 यूपी 85 बीटी 7681 को चेक किया गया जिसमें 04 भैंसे बुरी तरह फंसी थी तथा लादकर ले जायी जा रही थी । मौके से 05 अभि0गण 1- मौ0 ओसाफ कुरैशी पुत्र अयुब निवासी अहिरान गली डींग गेट थाना गोविन्द नगर जनपद मथुरा 2- आदेश पुत्र भगवानदास निवासी ग्राम कुनाऊ मंजरा गिधोल थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ 3- वाहिद खान पुत्र सादुल्ला खाँ निवासी कुतरई थाना अलापुर जनपद बदायूँ 4- इश्तहाक पुत्र इकराम अली निवासी सेमरा बनवीरपुर थाना मुजरिया जनपद बदायूँ 5- शेषपाल पुत्र नरेशपाल निवासी ग्राम कुनऊ मजरा गिधोल थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना मुजरिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 31/2020 धारा 3/11क (घ) पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *