बिल्सी : नगर के माहेश्वरी धर्मशाला में विधायक आरके शर्मा का जोरदार स्वागत। (नईम अब्बासी की रिपोर्ट)

बिल्सी : नगर के माहेश्वरी धर्मशाला में विधायक आर के शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया आपको बता दें विधायक आरके शर्मा द्वारा शैलेंद्र शर्मा को विधायक प्रति निधि बनाने पर माननीय विधायक जी का भव्य स्वागत माहेश्वरी समाज बिल्सी ने किया नगर में माननीय विधायक जी पंडित आर के शर्मा जी का भव्य स्वागत समारोह सांय 8 बजे माहेश्वरी धर्म शाला मैं आयोजित किया गया इसमें माहेश्वरी समाज बिल्सी विधानसभा के सभी माहेश्वरी बन्धु समारोह के मुख्य अतिथि माननीय विधायक जी का भव्य रूप से स्वागत , व विधायक प्रति निधि का माहेश्वरी समाज ने स्वागत किया कार्य क्रम की अध्यक्षता हमारे समाज के पूज्य सौमेन्द सोम तोषनीवाल जी की समारोह का संचालन परभ आदणीय श्री सतीश चंद्र माहेश्वरी जी दिधौनी बालों ने किया आयोजन को सफल बनाने का काम हमारे नगर के युवा वर्ग के सबसे जूझारू कार्यकर्ता दीपक माहेश्वरी (बाबा) , राजीव बुक सेलर , राजेश माहेश्वरी (सभासद) , मुनीष तोषनीवाल, प्रखर माहेश्वरी, अभिषेक गांधी ( बकील सहाब), ने समाज का सबसे सफल भब्य स्वागत समारोह हुआ बिल्सी गामीण क्षेत्र से माहेश्वरी बन्धु भी समारोह में आये समाज के आयोजक राजीव बुक सेलर , दीपक (बाबा), राजेश (सभासद) ,प्रखर माहेश्वरी, मुनीष माहेश्वरी, अखिल, अभिषेक, राहुल माहेश्वरी ने विधायक जी और विधायक प्रति निधि , अध्यक्ष ता का बडी माला पहनाकर स्वागत किया विधायक जी , विधायक प्रति निधि को प्रतिक चिन्ह चाँदी के राधाकृष्ण , बजरंग बली हनुमान जी की मुर्ति , गले में जयश्री राम पटटा पहनाया , राजीव बुक सेलर ,दीपक (बाबा), राजेश(सभासद) ने सम्मानित किया , समाज के गोपाल चाणक्य ,ने प्रखर माहेश्वरी ने भी विधायक जी ,विधायक प्रति निधि जी को चाँदी का मुकुट ,व शाँल से सम्मान किया , समाज के गणमान्य लोगों ने भी विधायक जी ,विधायक प्रति निधि जी का स्वागत में , नीरज तोषनीवाल,जयप्रकाश लडडा जी ,राकेश (सराफ), विनोद आर्य, राजेंद्र आर्य, सुनील (राशन डीलर), स्वतंत्र बाबू(राशन डीलर), सुधीर सोमानी, सपिल ,मुकुल मालपाणी, उमेश, मुकेश, जय प्रकाश तोषनीवाल , लवकुश अनुज, सोमानी ,मुकेश अजय बिडला ,सामीर मालू, सीताराम (कैटर्स) ,गौतम माहेश्वरी, गौरव माहेश्वरी, संजीव (नेताजी) देवपाल चाणक्य नितिश माहेश्वरी, सचिन माहेश्वरी सौमेन्द ,वैध जी जगदीश चंद्र, डा. रामप्रकाश मनमोहन ,गोपी माहेश्वरी गामीण क्षेत्र माहेश्वरी बन्धु खैरी से कुलदीप माहेश्वरी, नैथुआ से हरिओम माहेश्वरी, धनौली से अमित माहेश्वरी बाँसबरोलियाँ से अशोक माहेश्वरी, गिरिश माहेश्वरी बैन , आदि ने स्वागत किया
समाज के युवा साथी हमारे अनुज मंडल अध्यक्ष विकास माहेश्वरी ,नगर अध्यक्ष हर्ष सोमानी का हमारे समाज ने भी स्वागत किया भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के पद से सम्मनित किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published.