बदायूँ: मेरा शौचालय सबसे अच्छा प्रतियोगिता का होगा आयोजनः डीएम

बदायूँः राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान योजनान्तर्गत पंचायत इण्टर प्राइज सूट एवं पंचायती राज/ग्राम्य विकास योजनाओं पर ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सुभारम्भ जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने उ0प्र0 पर्यटक आवास गृह में किया। उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर को प्रत्येक ग्राम पंचायत में “मेरा शौचालय सबसे अच्छा“ ब्यूटी कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए पंचायत राज अधिकारी शशिकांत पाण्डेय को कार्य योजना तैयार करने के लिए निर्देश दिए है।
शनिवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएम ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत विकास योजना बनाई जाये जिसकों जन सूचना बोर्ड के द्वारा प्रदर्शित किया जाए। प्रत्येक ग्राम फॉगिग तथा स्प्रे मशीन खरीदी जाए। स्कूल में फर्श पर टाइल्स मैदान में इण्टर लॉकिंग एवं जर-जर अवस्था वाले शौचालयों को तोडकर नए शौचालय बनें। ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण कार्य कराया जाए सबसे अधिक वृक्ष बचाने वाली ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। सभी ग्राम पंचायतों में जन-सूचना बोर्ड लगवाया जाएं। सचिवों द्वारा प्रत्येक ग्राम सदस्य का ब्योरा सचिव रखे। प्रिया सॉफ्ट की फीडिंग एक सप्ताह में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। प्रत्येक ग्राम में दो-दो कूड़ा वाले गड्डे खुदवाएं। मुख्य मार्ग पर ग्राम पंचायत के फण्ड से सार्वजनिक शौचालय बनवाय जाएं।
जिलाधिकारी ने 16 दिसंबर को प्रत्येक ग्राम पंचायत में “मेरा शौचालय सबसे अच्छा“ब्यूटी कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता आयोजन के लिए पंचायत राज अधिकारी शशिकांत पाण्डेय को कार्य योजना तैयार करने के लिए निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जिनके शौचालय बने हैं वह लोग अपने-अपने शौचालय की साफ सफाई रंगाई पुताई और सुंदरीकरण कराना शुरू कर दे। 16 दिसंबर को मेरा शौचालय सबसे अच्छा ब्यूटी कॉन्टेस्ट में गांव पंचायत के अंदर सबसे अच्छे 5 शौचालय का चयन किया जाएगा। गांव पंचायत की कमेटी गठित होगी जिन लोगों के सबसे अच्छे शौचालय होंगे उनको सम्मानित किया जाएगा और नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा। 23 दिसंबर को सभी न्याय पंचायतों के पाँच-पाँच चुने गए शौचालयों को न्याय पंचायत स्तर पर मेरा शौचालय सबसे अच्छा ब्यूटी कॉन्टेस्ट होगा। न्याय पंचायत स्तर पर तीन सबसे अच्छे शौचालय का चयन किया जाएगा। जिन लोगों के सबसे अच्छे शौचालय होंगे उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।
     उन्होंने कहा कि विकास खण्ड स्तर पर सबसे अच्छे तीन शौचालय का चयन किया जाएगा इसके लिए न्याय पंचायत स्तर पर सबसे अच्छे चुने गए तीन-तीन शौचालय में से चयनित किए जाएंगे। इस प्रकार ब्लॉक स्तर पर चुने गए तीन-तीन शौचालय कुल 15 विकास खण्डों के 45 शौचालयों के बीच में जिला स्तर पर प्रतिस्पर्धा होगी। इन 45 शौचालय में से 10 शौचालय का चयन जिला स्तर पर किया जाएगा और इन शौचालयों के स्वामियों को सम्मानित व पुरस्कृत भी किया जाएगा। प्रतिस्पर्धा से शौचालय को साफ सुथरा रखने और उनके उपयोग के संबंध में लोगों में जागरूकता बढ़ेगी।
उन्होने ने सभी प्रधानों से अपील की है कि तत्काल इस कार्य में जुट जाएं और अपने गांव के सभी लोगों को शौचालय साफ सुथरा सुंदर बनाने के लिए प्रेरित कर दें जिससे 16 दिसंबर को होने वाली प्रतियोगिता में उनका शौचालय गांव स्तर पर चयनित हो सके। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी शशिकान्त पाण्डेय, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी (प्रा0) राजीव कुमार मौर्य एवं अनुराग शुक्ला मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.