बदायूँ: 29 फरवरी 2020 को दातागंज में होगी तहसील स्तरीय बैठक।
बदायूँ: दातागंज तहसील के समस्त सूचना कार्यकर्त्ताओं को सूचित किया जाता है कि तहसील स्तरीय बैठक दिनांक 29 फरवरी 2020 को समय मध्यान्ह 11 बजे दातागंज तहसील मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी।
दातागंज तहसील के समस्त सूचना कार्यकर्त्ताओं व सहयोगियों की समयानुसार उपस्थिति अपेक्षित है।
जय हिन्द ।।
असद अहमद
तहसील समन्वयक
नारद सिंह
सह तहसील समन्वयक
भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान, तहसील दातागंज (बदायूं)
।। रिश्वत देना पाप है, रिश्वत लेना महापाप है।।
।। शिक्षा व चिकित्सा निजी हाथों से मुक्त हो।।