बदायूँ: साईं सद्भावना नर्सिंग होम का उद्घाटन दर्जा राज्य मंत्री बी एल वर्मा एवं डीसीबी चेयरमैन ठाकुर उमेश सिंह राठौर ने फीता काटकर उद्घाटन किया ।
बदायूं: बिल्सी नगर के अंबियापुर चौराहा स्थित साईं सद्भावना नर्सिंग होम का उद्घाटन दर्जा राज्य मंत्री बी एल वर्मा एवं डीसीबी चेयरमैन ठाकुर उमेश सिंह राठौर ने फीता काटकर उद्घाटन किया । बताते चलें बिल्सी नगर के मोहल्ला संख्या 8 बाईपास रोड स्थित एस के चौहान एवं गिरीश चंद्र बघेल द्वारा साईं सद्भावना नर्सिंग होम एवं योगा नेचरोपेथी सेन्टर खोला गया । जिसमें सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जाएगा एवं योगाभ्यास कराया जाएगा। डीसीबी चेयरमैन ठाकुर उमेश सिंह राठौर ने बताया कि बिल्सी नगर में समाज सेवा की पहल को प्राथमिकता देते हुए यहां एक नर्सिंग होम खोला गया है । जिससे अब लोगों को बरेली या दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा, अब सभी सुविधाएं बिल्सी के साई सद्भावना नर्सिंग होम में मिलेंगी। आपको बताते चलें यहां पहुंचे दर्जा राज्यमंत्री एवं डीसीबी चेयरमैन का लोगों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर विवेक चौहान, अमित कुमार शर्मा , धानी चौहान, मदन सिंह पाल, पप्पू यादव , लाला नेत्रपाल गुप्ता, जितेंद्र शर्मा