हल्द्वानी: यूथ कांग्रेस व यूथ काग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यूथ कांग्रेस के कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के अगुवाई में एसपी सिटी से मुलाक़ात कर मुकदमा वापस लेने की मांग की।
हल्द्वानी: यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर सीएम का विरोध करने पर गंभीर धाराओं पर मुकदमे दर्ज करने के विरोध में आज को यूथ कांग्रेस व यूथ काग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यूथ कांग्रेस के कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के अगुवाई में एसपी सिटी से मुलाक़ात कर मुकदमा वापस लेने की मांग की।
प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर व काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहाँ लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने विपक्ष के लोगो पर इस तरह के दमनकारी मुकदमे दर्ज करना लोकतंत्र की हत्या है इसे हम किसी भी कीमत में सहन नही करेंगे जरूरत पड़ी उग्र आन्दोलन करेंगे।
पूर्व राज्य मन्त्री ललित जोशी एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विशाल भोजक ने कहाँ पुलिस प्रशासन सरकार के दबाव में विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए झूठे मुकदमे दर्ज कर रही जिसे किसी भी कीमत में सहन नही किया जायेगा।
एसपी सिटी से मिलने वालों में
कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू नाजिम अन्सारी प्रदीप नेगी शैलेन्द्र दानू राजा फर्स्वाण गोविन्द दानू उमेश बिनवाल पूरन बिष्ट महेश काण्डपाल अमर पाल गोविन्द दसोनी भुवन पांडे रितेश कुलयाल सजंय जोशी पिन्टू पीतलिया राहुल सोनकर लोकेश कपकोटी आदि थे।