बदायूँ: समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक हुई सम्पन्न।
बदायूँ: समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक आज सपा कार्यालय,गांधी नगर,बदायूँ पर सपा जिलाध्यक्ष श्री आशीष यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई,बैठक में आने वाले लोकसभा चुनाव व संगठन को और अधिक मजबूत करने पर चर्चा की गई।संचालन श्री गुलफाम सिंह ने किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष श्री आशीष यादव ने कहा कि देश व प्रदेश में जबसे भाजपा की सरकारें पदारूढ़ हुई हैं,उत्तर प्रदेश में विकास का कार्य बिल्कुल रुक गया है,प्रदेश की जनता को धर्म और जाति के नाम पर बाटने की साजिश करने वाले इन भाजपा के लोगों की असलियत जनता जान चुकी है तथा अब इनके झांसे में आने वाली नही है तथा आने वाले लोकसभा चुनाव में इन लोगों को सबक सिखाने का कार्य करेगी।आगे कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि जब जब समाजवादी पार्टी विपक्ष में रही है और अधिक मजबूत बनकर उभरी है,समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता अन्य पार्टियों की अपेक्षा बहुत अधिक मजबूत है इन्ही कार्यकर्ताओं के बल पर आने वाले लोकसभा चुनाव में बदायूँ के सांसद मा0 धर्मेन्द्र यादव को एक बार फिर रिकॉर्ड वोटों से जिताने का काम करेंगे।
इस मौके पर सुरेश पाल सिंह चौहान,अवनीश यादव,हिमांशु यादव,महिला सभा की प्रदेश सचिव इंदु सक्सेना,हितेंद्र शंखधार,ओमवीर सिंह,अशोक यादव,फरहत अली,किशोरी लाल शाक्य,सलीम अहमद,गुड्डू गाज़ी,जमीर खां,डॉ0शकील,आमिर अंसारी,रामेश्वर शाक्य,देवेंद्र यादव,विमल शर्मा,दिनेश सिंह,ज़हिरूल हसन,हाजी अबु बक्र, अशफ़ाक़ अली,रानी सिंह,सुलेखा साहू,रेखा,इमराना,कुसुम,शोभा,पा रुल,सग़ीर अहमद,चंद्रपाल शाक्य,ब्रह्मपाल सिंह,जसवीर,ठा0 मुकेश सिंह,विशाल यादव,प्रभात अग्रवाल आदि तमाम लोग मौजूद रहे।