बदायूँ: विज्ञान मानवता के लिए सुन्दर उपहार है: डीएम

बदायूँ: जिला विज्ञान क्लब बदायूँ के यशस्वी अध्यक्ष जिलाधिकारी कुमार प्रशांत की अध्यक्षता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी जी के मुख्य आतिथ्य में जिला विज्ञान क्लब बदायूँ के द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2020 के अवसर पर जय विज्ञान समारोह का आयोजन पुलिस मॉडर्न स्कूल पुलिस लाइन बदायूं में भव्य आयोजन के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में राजकीय पॉलिटेक्निक बदायूँ के प्रधानाचार्य एसके आजाद जिला विज्ञान क्लब बदायूँ के पूर्व समन्वयक एवं जीटीआई कॉलेज के उप प्रधानाचार्य एसपी पाल ,आईटीआई कॉलेज बदायूं के नरेंद्र कुमार के वैज्ञानिक व्याख्यान संपन्न हुए। रमन प्रभाव पर दास डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर मयंक सक्सेना ने विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य शैलेंद्र बत्रा ने किया। इस अवसर पर  नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज बदायूँ ,पुलिस मॉडर्न स्कूल बदायूँ ,आर एस मिलेनियम पब्लिक स्कूल बदायूँ ,राजकीय पॉलिटेक्निक बदायूँ ,राजकीय पॉलिटेक्निक अलापुर ,राजकीय आईटीआई बदायूँ ,आईटीआई बिसौली, सहित विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया ।विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में जीटीआई अलापुर के छात्र संदीप कुमार प्रथम स्थान पर ,मनीष यादव जीटीआई बदायूँ के द्वितीय स्थान पर, पुलिस मॉडर्न स्कूल के अंकुर एवं अनिकेत तृतीय स्थान पर ,पुलिस मॉडर्न स्कूल के ही मीनाक्षी भारती चतुर्थी स्थान पर, जीटीआई अलापुर के छात्र आवेद पांचवें स्थान पर रहे। वैज्ञानिक चित्र प्रदर्शनी प्रतियोगिता में जीटीआई के छात्र राम खिलौना शाक्य प्रथम स्थान पर ,पीएमएस के छात्र कुमारी अनुष्का सागर द्वितीय स्थान पर ,जीटीआई के छात्र संजय तृतीय स्थान पर ,आईटीआई के छात्र सलिल चतुर्थ स्थान पर और पी एम एस की छात्रा रिमझिम पंचम स्थान पर रही। विज्ञान समाचारों की कतरन प्रतियोगिता में नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा इरम अंसारी प्रथम स्थान पर, आर एस मिलेनियम स्कूल की छात्रा गौरी रस्तोगी द्वितीय स्थान और इसी विद्यालय की छात्रा मोक्षा रस्तोगी तृतीय स्थान पर रही जबकि नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा मंतशा हसन चतुर्थ स्थान पर और पुलिस मॉडर्न स्कूल के वंश देवल पंचम स्थान पर रहे। विज्ञान चित्र रंगोली प्रतियोगिता में राजकीय पॉलिटेक्निक की छात्रा स्नेह लता प्रथम स्थान पर राजकीय पॉलिटेक्निक की छात्रा कुमारी मिली द्वितीय स्थान पर आईटीआई बिसौली के छात्र लोकेश तृतीय स्थान पर और आईटीआई बदायूँ का छात्र उमेश सागर चतुर्थ स्थान पर रहे जबकि राजकीय पॉलिटेक्निक की छात्रा दीक्षा पंचम स्थान पर रहे। अलंकारिक एवं औषधीय पौधा युक्त गमला प्रतियोगिता में पुलिस मॉडर्न स्कूल की छात्रा  शिवांगी शर्मा प्रथम आईटीआई बदायूँ की नीलम और स्वाति द्वितीय पुलिस मॉडर्न स्कूल के ऋषभ तृतीय पुलिस मॉडर्न स्कूल की आकांक्षा चतुर्थ स्थान पर रहे ,जबकि पंचम स्थान पर  आलोक शर्मा ,मोहित यादव, त्रिपाठी और वरेण्यम श्रीवास्तव रहे। वैज्ञानिक व्याख्यान प्रतियोगिता में वर्धन बत्रा पुलिस मॉडर्न स्कूल प्रथम हिमांशु शाक्य आईटीआई बदायूँ द्वितीय मु0 रियाजुल अंसारी जीटीआई बदायूँ तृतीय चेतना चतुर्वेदी आरस मिलेनियम पब्लिक स्कूल तृतीय आईटीआई बदायूँ के बंटी चतुर्थ और आर एस मिलेनियम की छात्रा पारू गुप्ता पंचम स्थान पर रहे। सभी विजई प्रतिभागियों को जिला विज्ञान क्लब बदायूँ के माननीय अध्यक्ष जिलाधिकारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के इतिहास एवं महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए भारत के महान वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकटरमन को याद किया और बताया कि सीवी रमन ने 28 फरवरी 1928 को रमन प्रभाव की खोज की जिससे आकाश के नीला रंग समुद्र के पानी का नीला रंग और विभिन्न प्रकार के विकिरण का अध्ययन किया जा सका। जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में बताया सीवी रमन एशिया के प्रथम व्यक्ति थे जिन्हें नोबेल पुरस्कार से सन 1930 में सम्मानित किया गया। आज के विद्यार्थियों को विज्ञान विषय में रुचि लेना चाहिए और सर सी वी रमन से प्रेरणा लेते हुए विज्ञान के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने चाहिए। इस अवसर पर पुलिस लाइन बदायूं के प्रतिसार निरीक्षक पंकज कुमार पुलिस मॉडर्न स्कूल के प्रधानाचार्य शैलेंद्र बत्रा कंप्यूटर शिक्षक नवीन श्रीवास्तव उप प्रधानाचार्य रत्ना दीक्षित सहित विभिन्न विद्यालयों के दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक एवं कार्यक्रम के आयोजक विवेक जौहरी ने कार्यक्रम में पधारे हुए क्लब के अध्यक्ष जिलाधिकारी मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विभिन्न गणमान्य पत्रकार बंधु समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विज्ञान के समस्त विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को सफल वैज्ञानिक बनने की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *