कौशाम्बी: शुजातपुर रेलवे स्टेशन के बाहर सपेरों के डेरा में सो रही बच्ची का शव पास ही अरहर के खेत में मिला है। बच्ची की सिर कूच कर हत्या की गई है।

कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र के शुजातपुर रेलवे स्टेशन के बाहर सपेरों के डेरा में सो रही बच्ची का शव पास ही अरहर के खेत में मिला है। बच्ची की सिर कूच कर हत्या की गई है। आशंका जताई जा रही है रेप करने के बाद बच्ची को मौत की नींद सुलाया गया है। इस जघन्य वारदात को बच्ची के चाचा ने ही अंजाम दिया है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने बच्ची के चाचा को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही रेप के बारे में कुछ स्पष्ट हो सकेगा। मृतक बच्ची का पूरा परिवार कानपुर देहात का रहने वाला है।
कानपुर देहात के नहरी बारी राजापुर थाना शिवाली के रहने वाले पिंटू नाथ अपने पूरे कुनबे के साथ इन दिनों कोखराज थाना क्षेत्र के सुजातपुर रेलवे स्टेशन के बाहर डेरा डाले हुए हैं। सपेरों की इस डेरा में लगभग एक दर्जन लोग हैं, जो आपस पास साँप दिखाकर अपनी आजीविका चलते हैं। बीती रात डेरा में रहने वाले रंपत नाथ ने शोर मचाया कि उनके चचेरे भाई पिंटू नाथ की छह वर्षीय बेटी लापता है। डेरा के सभी लोगों ने मिलकर बच्ची की खोजबीन किया तो उसका शव हो पास ही अरहर के खेत में खून से लथपथ मिला। हत्यारे ने बच्ची की सिर कूच कर हत्या कर दी थी। बच्ची के कपड़े भी अस्त-व्यस्त दिखे। आशंका जताई जा रही है कि दुराचार करने के बाद बच्ची की हत्या कर दी गई है। डेरा के लोगों ने रंपत नाथ पर बच्ची के साथ दुराचार कर हत्या की आशंका जताई। जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। घटना की सूचना पर कोखराज थाना पुलिस शहजादपुर चौकी पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। सपेरों ने नशे की हालत में रंपत नाथ को पुलिस के हाथों सौंप दिया। पुलिस ने बच्ची के शव को रात में ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कहना है सपेरों के डेरा में बच्ची की हत्या की गई है। हत्या के आरोप में बच्ची के चाचा रंपत नाथ को गिरफ्तार कर लिया गया है। रंपत ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ कि बच्ची के साथ रेप हुआ है या नहीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही रेप के बाबत कुछ स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल हत्यारोपी रंपत को लिखा पढ़ी के बाद जेल भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *