फर्रुखाबाद: पूर्ब सभासद अधिवक्ता के साथ मारपीट का मामला
फर्रुखाबाद: पूर्ब सभासद अधिवक्ता के साथ मारपीट का मामला
एसपी से कार्यबाही की मांग लेकर पहुचे आधा दर्जन अधिवक्ता
एसपी ने जल्द कार्यबाही करने का दिया अस्वासन
दवंग दरोगा पर एसपी नही कर पा रहे कार्यबाही
मारपीट के मामले में दरोगा बिक्रम सिंह यादव पर अभी तक नही हुई कार्यबाही
सपा नेता सुबोध यादव से पैरवी करवा रहा आरोपी दरोगा
मारपीट की घटना के बाद छुट्टी लेकर गायव हो गया दरोगा
मारपीट की पूरी बारदात सीसीटीवी में हुई थी कैद
बीजेपी सदर बिधायक के करीबी है पीड़ित पूर्ब सभासद का परिवार
कोतवाली सदर क्षेत्र का मामला