बिल्सी: महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में विजई छात्राओं को बधाई दी गई। (नईम अब्बासी की रिपोर्ट)
बिल्सी नगर के महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में पांच दिवसीय खेल प्रतियोगिता महोत्सव मैं आज शनिवार को पांचवें दिल पोस्टर प्रतियोगिता कुकिंग प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर वसुधा श्रीवास्तव ने सभी छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए किया उसके बाद प्रतियोगिता में विजई रहे छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए प्रतिभागी बनने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा हमें हर किसी प्रतिभाग में भाग लेना चाहिए और अधिक से अधिक मेहनत कर सफलता लेनी चाहिए कार्यक्रम का संचालन कर रही डॉ नीता सक्सेना ने सभी छात्र-छात्राओं का हौसला वर्धन किया इसके बाद कार्यक्रम की कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर सतीश यादव ने विजय छात्र-छात्राओं को बहुत सारी बधाई प्रदान की और उन्हें प्रतिभाग करने के लिए भी प्रेरित किया पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ऐश्वर्या माहेश्वरी द्वितीय स्थान संजौली बार्ष्णेय तृतीय स्थान पारस शर्मा ने प्राप्त किया इसी तरह रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान माधवी शाक्य द्वितीय स्थान ऐश्वर्या तृतीय स्थान खुशबू ने प्राप्त किया उसके बाद कुकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ऐश्वर्या एवं एकता द्वितीय स्थान शोभा पाली एवं सुजाता और तृतीय स्थान वंदना शाक्य एवं रचना ने प्राप्त किया इस कार्यक्रम के निर्णायक डॉक्टर रतनदीप शर्मा डॉक्टर डोली आराधना वर्मा डॉक्टर पंकज कुमार सिंह डॉ नीता आदि लोग कार्यक्रम के सहभागी रहे।