बदायूँ:  बिसौली पुलिस टीम व आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता, ट्रक में लगभग 35 लाख रुपये कीमत की पंजाब मार्का अवैध शराब ले जाते हुए 01 व्यक्ति गिरफ्तार ।

बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में आगामी त्यौहार होली के दृष्टिगत अवैध शराब की तस्करी/निष्कर्षण/बिक्री व वितरण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 03/04-03-20 को थाना बिसौली पुलिस व आबकारी विभाग की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना गेट पर बैरियर लगाकर चैकिंग की जा रही थी, रात्रि करीब 08.30 बजे कैण्टर नं0 UP25DT 2465 के चालक द्वारा अचानक बैरियर पर भारी पुलिस बल देखकर भागने का प्रयास किया गया, जिसे घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय पुलिस द्वारा रोककर कैण्टर की तलाशी ली गयी कैण्टर के ऊपर त्रिपाल बंधा था । जिसमें पंजाब मार्का ब्राण्ड की अवैध शराब भरी थी । जिस पर बिसौली पुलिस द्वारा चालक जाकिर हुसैन पुत्र अहमद अली निवासी ग्राम व थाना बाग जिला धार, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस द्वारा उच्चाधिकारीगण को सूचना दी गयी । पुलिस टीम द्वारा की गयी पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं शराब को अवैध तरीके से पंजाब से अन्य प्रदेशों मे ले जाता हूँ । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 63/20 धारा 420 भादवि व 63/72 उ0प्र0 आबकारी अधि0 बनाम जाकिर हुसैन पंजीकृत किया गया तथा कैन्टर को थाना परिसर में सन्तरी पहरा की निगरानी में खडा किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *