बदायूँ क्लब द्वारा आयोजित होने वाले चार दिनी विराट दीवाली उत्सव हस्तषिल्प कला प्रदर्षनी के कार्यक्रम हुये निर्धारित, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ होंगे स्कूली बच्चों के काय
बदायूँ: आगामी 1 नवम्बर 4 नवम्बर के बदायूँ क्लब, बदायूँ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले चतुर्थ विराट दीवाली उत्सव एवं हस्तषिल्प प्रदर्षनी कार्यक्रम निर्धारित कर दिये गये हैं। क्लब प्रांगण में लगने वाली इस प्रदर्षनी में प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन 1 नवम्बर से 4 नवम्बर तक प्रतिदिन प्रातः 10 से रात्रि 10 बजे तक आयोजित दीवाली उत्सव में प्रथम दिन रंगोली, मेंहदी, क्राफट मेंकिंग एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन दोपहर तीन बजे से होगा, यह प्रतियोगितायें श्री कृश्ण इण्टर कालिज, बदायूँ के प्रधानाचार्य एवं कलाकार डाॅ. योगेष्वर सिंह को समर्पित पोस्टर प्रतियोगिता का विशय स्वच्छता अभियान में हमारी भूमिका रहेगा। द्वितीय दिवस गरबा डान्स एवं लोक नृत्य समूह की प्रतियोगिता होगी। इसके साथ-साथ में आयोजन में विभिन्न रोचक कार्यक्रम जैसे कामेडी प्ले, म्यूजिकल डान्स नाइट, मैजिक षो, और म्यूजिकल नाइट व लाफटर षो का भी आयोजन होगा। आयोजन में जनपद के हुनरमन्द कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्षन करने का अवसर भी दिया जायेगा, अधिक जानकारी के लिए ऐसे कलाकार एवं प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रतियोगी बदायॅंू क्लब में दिनांक 25 अक्टूवर से पहले सम्पर्क कर सकते हैं। प्रदर्षनी बच्चों के लिए झूले एवं खान-पान के स्टाॅल्स भी होंगे।