कोरिया: अर्थदण्ड लगाते हरिशंकर सौंधिया। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया:-चिरिमिरी नगर पालिक निगम की आयुक्त सुमन राज के निर्देषानुसार सफाई सुपरवाईजर हरिशंकर सौंधिया के द्वारा गोदरीपारा क्षेत्र में गंदगी और शादी विवाह के पष्चात् गंदगी न हटाने पर लगभग ऐसे 20 आम नागरिकों पर आर्थिक दण्ड लगाते हुए 6 हजार 70 रूपये राजस्व वसूली की गई हैं।
ज्ञात हो कि, आयुक्त सुमन राज के द्वारा क्षेत्र को गंदगी मुक्त करने हेतु सुबह 6 बजे से ही नगर का भ्रमण कर साफ सफाई की और कहां कहा गंदगी एकत्रित है और कहां नाली गंदगी से सराबोर हैं। उन सभी स्थलों को चिन्हित कर विशेष सफाई टीम गठित कर रोजाना सफाई नाला मैदान और जमा गंदगी के स्थलों को साफ किया जा रहा है तथा इसी बीच स्वच्छता एक्ट लागु होने के पष्चात् भी नगर वासियों के विरूद्ध जो नाली और सड़कों पर गंदगी फैंकते थे उनके विरूद्ध कोई भी अर्थदण्डात्मक कार्यवाही नहीं होती थी। बीस दिनो से उक्त कार्यवाही नाली और सड़क पर कचरा फैंकने के एवज में अर्थदण्ड लगाकर अभी तक आधा दर्जन नगर वासियों से 6070रू की वसूली की गई हैं।