बदायूँ: सहसवान व उसहैत पुलिस द्वारा एक-एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
बदायूँ: 1=वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे वारंटी/वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत सहसवान पुलिस द्वारा चैकिंग व तलाश वांछित के दौरान मु0अ0सं0 556/18 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम के अभियुक्त फिरोज पुत्र फिरासत अली निवासी नदयाल थाना सहसवान जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय जनपद बदायूँ के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
2=वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे वारंटी/वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत थाना उसहैत पुलिस द्वारा चैकिंग व तलाश वांछित के दौरान मु0अ0सं0 358/18 धारा 147/148/332/353/186 भादवि व 7 क्रि0ला0अ0 एक्ट के शातिर अभियुक्त चांद मिंया पुत्र मने निवासी कस्बा व थाना उसहैत को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।