उघैती: धोखा को लेकर प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज/27,000 में जमीन ग्राम पंचायत की प्रधान ने बेकी। (अकरम मलिक की रिपोर्ट)
उघैती/बदायू: उघैती थाना क्षेत्र गांव करनपुर में प्रधान की दबंगई को लेकर ग्रामवासी ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गांव में ही ग्राम पंचायत की जमीन खाली पड़ी हुई थी उस जमीन को लेकर प्रधान करनपुर आंसू भाई राशू पुत्र रघुराज सिंह ने गांव के ही धारा सिंह पुत्र ओमपाल के लिए ग्राम पंचायत की जमीन 50000 में बेक दी ग्रामवासी धारा सिंह ने प्रधान आशु को ₹27000 ग्राम पंचायत जमीन के प्रधान को दे दिए जब जब धारा सिंह ने ग्राम पंचायत जमीन पर बनाने के लिए काम शुरू कर दिया कुछ लोगों ने उस जगह का विरोध किया कि यह जमीन ग्राम पंचायत की है ऐसे मत बनाओ जब धारा सिंह प्रधान आशु के पास पहुंचा की ग्राम पंचायत की जमीन है मैं वहां नहीं बनाऊंगा और मेरे पैसे वापस कर दो प्रधान आंसू ने धमकाया कि तुम्हारे पैसे नहीं मिलेंगे संदीप सक्सेना अमित गौरी सिंह के खिलाफ तुम अपहरण का मुकदमा थाने में दर्ज करा दो जब धारा सिंह थाने में आकर सही सही बात थाना प्रभारी ललित भाटी को बताया और प्रधान के खिलाफ 27000 की रकम को लेकर धोखाधड़ी और 420 की तहरीर ललित भाटी को दी तो थाना प्रभारी ने आशु प्रधान भाई राशू पुत्र रघुराज सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी 420 का मुकदमा दर्ज कर दिया