बदायूँ: 2024 तक हर घर में पहुंचेगा टोटी से पानी।
बदायूँ: राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन अन्र्तगत जल जीवन मिशन ‘हर घर जल’ का उद्देश्य पाइप पेयजल योजनाओं से अनाच्छादित प्रदेश की समस्त ग्रामीण क्षेत्रों को मार्च 2024 तक पाइप पेयजल योजना से हर घर में टोटी से पानी पहुँचाया जाएगा।
शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत सहित जल निगम के अभियन्ताओं के साथ जलजीवन मिशन पर चर्चा की। इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक घर में क्रियाशील टोटी कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ व शुद्ध जलापूर्ति करना है। जलजीवन मिशन के क्रियान्वयन हेतु गांव स्तर पर ग्राम स्तरीय पेयजल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया जाएगा। इस योजना की कुल लागत का 10 प्रतिशत अंशदान ग्राम पंचायत द्वारा एवं 90 प्रतिशत अंशदान शासन द्वारा प्रदान किया जाएगा। 10 प्रतिशत अंशदान ग्राम पंचायत द्वारा नगद, सामग्री, श्रम इत्यादि के रूप में दिया जा सकता है। जिन ग्रामों में अनुसूचित जाति/जनजाति की अबादी 50 प्रतिशत से अधिक है, उन ग्रामों में योजना की कुल लागत का पाँच प्रतिशत अनुदान ग्राम पंचायत द्वारा नगद, सामग्री, श्रम इत्यादि के रूप में दिया जा सकता है।
जिला परियोजना प्रबंधक ईकाई/ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के सहयोग से ग्राम कार्य योजना तैयार करने एवं पाइप पेयजल योजना के क्रियान्वयन का दायित्व ग्राम पंचायत का होगा। ग्राम सभा की बैठक में उपस्थित सदस्यों में से कम से कम 80 प्रतिशत सदस्यों की सहमति के आधार पर ग्राम कार्य योजना का अनुमोदन ग्रामसभा द्वारा किया जाएगा।