बदायूँ: रंग खेलने के बहाने विवाहिता के साथ छेड़खानी/शिकायत से वोखलए प्रधान ने किया गुर्गों के साथ हमला/जमकर हुई फायरिंग गांव में दहशत
बदायूँ/खितौरा: दबंगों और छिछोरों ने होली बदरंग कर दी प्रधान के पुत्र ने रंग लगने के बहाने विवाहिता के साथ छेड़खानी की जब पीड़िता ने थाने में शिकायत की कर दी इस से वोखलए प्रधानऔर उसके गुर्गों ने अवैध असलहों से लैस होकर गांव में धावा बोल दिया जिससे पीड़िता सहित कई लोग घायल हो गए ।पुलिस आरोपी प्रधान का ही पक्ष लेती नजर आ रही हैं।पूरी वारदात उघैती थाना क्षेत्र के गांव रफतपुर बंजरा के मजरा रहटनी की हैं ।मंगलवार को प्रधान पुत्र हरवीर यादव गांव के एक घर में घुस गया और विवाहिता को रंग लगने के छेड़खानी करने लगा ।विवाहिता चीखी तो उसकी आवाज सुनकर भतीजा आ गया , उसने प्रधानपुत्र के चुंगल से विवाहिता को बचाया और उसको पिटाई कर दी दिन पहले हुई मारपीट की खुन्नस में बुधवार को दो पक्ष फिर आमने-सामने हो गए। मारपीट, तोड़फोड़ व फायरिंग से गाँव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची तो प्रधान पक्ष के लोग भाग निकले। दोनों पक्षों से दो दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
महिलाओं से बदतमीजी के चलते प्रधानपुत्र की मारपीट हुई थी। उसी का बदला लेने को बुधवार सुबह प्रधान पक्ष से तीस चालीस से अधिक लोग तमंचे से लैस होकर रहटनी में पहुंच गए। प्रधान पक्ष के लोगों ने एकदम धावा बोलते हुए घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रधान पक्ष के लोगों ने हवाई फायरिंग व घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की ।मामले की सूचना पर थाना पुलिस पहुँची तो प्रधान पक्ष के लोग फायरिंग करते हुए भाग निकले। पुलिस ने दोनों पक्षों से दो दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। अन्य की तलाश जारी है।वही भुक्तभोगीओ ने पुलिस पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस दबंग प्रधान पक्ष के साथ खड़ी है एवं खुलेआम प्रधान पक्ष का समर्थन कर रही हैं ।वही पुलिस ने पीड़ित पक्ष के लोगो को भी हिरासत में ले लिया है, जिससे ग्रमीण आक्रोशित हैं।