बदायूँ: क्षत्रिय सैनिक सभा की जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न/सैनिकों को आरक्षण का पूरा लाभ दिलाने को होगा आन्दोलन ।

बदायूँ: क्षत्रिय सैनिक सभा बदायूं की जिला कार्यकारिणी की बैठक गौरीशंकर मंदिर के सभागार में महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी धनपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में कैप्टन देवेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। क्षत्रिय महासभा के मार्गदर्शक सेवानिवृत्त एडीएम रामवीर सिंह का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि कैप्टन देवेन्द्र सिंह ने कहा कि सैनिक जीवन भर सैनिक रहता है, सेवा में रहते हुए देश की सुरक्षा करता है तथा सेवा निवृत्त होकर समाज निर्माण के कार्य में सैनिक सभा के माध्यम से लगा हुआ है। समस्त विभागों में सैनिकों को आरक्षण दिया गया है, किन्तु सभी कार्यालयों में सैनिक दिखाई नहीं देते है। इससे स्पष्ट है कि सैनिकों को ईमानदारी के साथ आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है। क्षत्रिय सैनिक सभा इस मुद्दे पर आन्दोलन की रणनीति तैयार करें।

क्षत्रिय महासभा बदायूं के मार्गदर्शक सेवा निवृत्त एडीएम रामवीर सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में जो समाज सन्गठित है वहीं प्रगति कर रहा है।क्षत्रियो को भी समय के अनुसार अपने को परिवर्तित करना चाहिए। यदि क्षत्रिय सन्गठित शक्ति का प्रदर्शन करने में असफल रहा तो लक्ष्य प्राप्ति असम्भव है।आज क्षत्रिय महासभा के समस्त प्रकोष्ठ सांगठनिक विस्तार कर रहे हैं यह भविष्य के लिए शुभ संकेत है।
क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री डॉ सुशील कुमार सिंह ने कहा कि सन्गठन के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को समर्पण भाव से कार्य करने की आवश्यकता है। निजी हितों का त्याग कर हमें सन्गठन के कार्य को प्राथमिकता देनी होगी तभी हम बड़े लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे।

बैठक में क्षत्रिय महासभा बदायूं के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष विजय पाल सिंह भदौरिया,गोपाली सिंह, जिला सन्गठन मन्त्री धर्म वीर सिंह एडवोकेट, जिला मंत्री अखिलेश सिंह चौहान, महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के जिला संयोजक राम प्रताप सिंह,क्षत्रिय युवा सभा के जिला अध्यक्ष अलंकार सिंह तोमर, नगर अध्यक्ष विक्रम सिंह सिसौदिया ने भी विचार व्यक्त किए।

क्षत्रिय सैनिक सभा बदायूं के जिला संरक्षक सुखवीर सिंह भदौरिया, विजय रतन सिंह, अवनीश कुमार सिंह, ओमकार सिंह, महीपाल सिंह,सौरभ कुमार सिंह,भुवनेश कुमार सिंह, देवेन्द्र सिंह, किशोर कुमार सिंह,अमर सिंह, नेत्रपाल सिंह, जगजीत सिंह, राजवीर सिंह, श्यामपाल सिंह, राजेश सिंह, इन्द्र विक्रम सिंह,अवधैश सिंह, धर्मवीर सिंह, नरेशपाल सिंह, अशोक कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, आदि सैनिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन क्षत्रिय सैनिक सभा के जिला उपाध्यक्ष सतेन्द्र पाल सिंह चौहान ने किया तथा सैनिक सभा के जिला अध्यक्ष रतन वीर सिंह तोमर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.