एटा: मनोज का शव मिलने से फैली सनसनी (सुनील पाराशर की रिपोर्ट)
एटा के थाना राजा का रामपुर क्षेत्र के गांव चंदनपुर निवासी मनोज कुमार पिता कोतवाल निवासी चंदनपुर जो 28 फरवरी 2020 से थाना अमापुर क्षेत्र से लापता था आज दिनांक 11 मार्च 2020 को उसकी लाश अल्हिया पुर नहर के पुल के पास मिली। जिस की शिनाख्त उनके परिवार वालों ने मनोज कुमार निवासी चंदनपुर के रुप में कीगई
परिवार वालों ने म्रतक की पहचान मॄतक के कपडों व जूतों से की गई मौके पर सी०ओ०अलीगंज अजय भदोरिया मौके पर उपस्थिति रहे थाना राजा का रामपुर एस० ओ ० योगेन्द्र शर्मा मय पुलिस वल घटना स्थल पर पहुचे
घटनास्थल जनपद कासगंज की सीमा क्षेत्र में आने के कारण चौकी इंचार्ज दरियागंज शिव कुमार ने लाश का पंचनामा भर कर पोस्ट मार्टम के लिए कासगंज भेजा
मनोज के परिवार वालों ने बताया कि हमने मनोज की गुमशुदगी की सूचना थाना अमापुर पुलिस दी थी लेकिन अमापुर पुलिस ने हमारे बच्चे को ढूंढने में कोई सहायता नहीं की हम लोग बार-बार थाना इंचार्ज अमापुर से अनुरोध करते रहे लेकिन उन्होंने हमारी कोई सहायता नहीं की
परिवार बालों ने बताया के मनोज 27 फरवरी को चंदनपुर से अमापुर शादी समारोह में गया हुआ था वहां से 28 फरवरीको शुवह 8 वजे लापता हुआ है