बिसौली : आज ग्राम हत्सा में लगाये गए रुवेला के टीका।

बदायूँ: बिसौली क्षेत्र के ग्राम हत्सा में आज स्वास्थ्य बिभाग की टीम ने आज प्राथमिक और उच्चप्राथमिक बिद्यालय हत्सा में केम्प लगाकर टीकाकरण किया गया जिसमे सुपरबाइजर अपाला देवी ,एनएम बिजय लक्ष्मी,और कुमारी शकुंतला देवी ,के नेतृत्व में आज प्राथमिक और उच्चप्राथमिक बिद्यालय में 180 बच्चों को खसरा और रुवेला के टीका लगाये गए,सुपरबाइजर अपाला देवी ने बताया खसरा और रुवेला से होने बाली बीमारियों के बारे में बताया और खसरा पैदा होने के लक्षण जैसे निमोनिया ,दस्त आदि होने से खसरा और रुवेला जैसी बीमारिया पैदा होती है ।इस मौके पर बर्षा (प्र o अ o) चंचल ठक्कर(प्रo अ) मुन्नी देवी ,आंगनबाड़ी ,शिवानी ,योगिता,उमेश ,राहुल ,समेत बिद्यालय स्टाफ मौजूद रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.