बदायूँ: सफाई व्यवस्था चैपट, लेखपाल नहीं कर रहे रोस्टर का पालन।
बदायूँ: ब्लाक उझानी अन्तर्गत ग्राम रियोनइया की सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई। डीएम ने निर्देश दिए कि सफाई कर्मियों की टोली लगाकर गांव की सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए। गंाव में लेखपाल की उपस्थिति के सम्बंध में पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि कभी-कभी आते हैं। डीएम ने पूछा कि किस दिन आते हैं तो बताया कि कोई दिन तय नहीं है। डीएम ने कहा कि सभी लेखपालों का गांव में उपस्थित हेतु रोस्टर जारी कर दिया गया है। इसका पालन न करने वाले लेखपालों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाए।
गुरुवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर के साथ ब्लाक उझानी अन्तर्गत ग्राम रियोनइया का निरीक्षण किया। कायाकल्प योजना के तहत गांव के प्राथमिक विद्यालय में रंगाई-पुताई, चाहरदीवारी के निर्माण तथा शौचालय का जीर्णाेद्धार किया जा रहा था। विद्यालय में कक्षा एक से पाँच तक पंजीकृत 92 बच्चों के सापेक्ष मात्र 22 बच्चे उपस्थित पाए गए। उपस्थिति कम का कारण होली का पर्व बताया गया। प्रधानाध्यापक सहित दो सहायक एक शिक्षा मित्र उपस्थित मिले। डीएम के अमले ने गांव का भ्रमण कर शौचालयों के प्रयोग की स्थित का जायजा लिया। बैंक खाते में खामियाँ होने के कारण लगभग 10 लाभार्थियों को शौचालय निर्माण हेतु धनराशि नहीं मिल सकी है। डीएम ने निर्देश दिए कि बैंक खाता तत्काल सही कराकर धनराशि उपलब्ध कराई जाए।
मधुमक्खी पालन का किया निरीक्षण-डीएम का काफिला जब ग्राम रियोनइया से लौट रहा था, तो उन्हें रास्ते में मधुमक्खी पालन के डिब्बे दिखाई दिए। डीएम ने अन्य अधिकारियों के साथ गाड़ी से उतरकर मधुमक्खी पालन की स्थिति का मौका मुआयना किया। ब्लाक उझानी अन्तर्गत ग्राम पीरनगर में कृषक खूब सिंह के आम के बाग में मधुमक्खियों के डिब्बे रखे हुए थे। डीएम ने उनसे पूछा कि यह उनके हैं तो उन्होंने कहा कि यह किसी दूसरे व्यक्ति के रखे हुए हैं। डीएम ने दैवीय आपदा के कारण गेहूँ को हुई क्षति के सम्बंध में भी जानकारी ली। कृषकों की आय बढ़ाने के लिए मधुमक्खी पालन अच्छा व्यवसाय है।