फिरोजाबाद: हत्या के बाद शव को नहर में फेंकने की आशंका, ग्रामीणों की मदद से पुलिस की तलाश जारी/थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला वदिकन का मामला
फिरोजाबाद: अधेड की हत्या के बाद शव को नहर में फेंकने की सूचना पर पहुंची पुलिस/ग्रामीणों ने बताया रात्रि से गायब थे सोवरन
दिन में गांव के ही व्यक्ति से हुआ था विवाद/रात्रि में डंडे से मारकर हुई है हत्या, शव को नहर में फेंका/पुलिस बोली हत्या की है आशंका, तलाशने का हो रहा है प्रयास।
थाना जसराना के गांव नगला वदिकन में उस समय हडकंप मच गया जब महावीर के खेत में लोगों ने भारी मात्रा में खून पडा देखा। वहीं पास में ही एक व्यक्ति की चप्पल और पेंट पडा मिला। पेंट गांव के ही सोवरन सिंह का था। गांव में हुई हत्या की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। थाना पुलिस के साथ एसपी देहात राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों से जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया थाना जसराना के गांव नगला वदिकन निवासी 60 वर्षीय सोवरन सिंह पुत्र केशोलाल गुरुवार की सायं नौ बजे से घर से लापता थे। परिजनों ने उनको खोजबीन करने का प्रयास किया लेकिन नहीं मिले। सुबह नहर के किनारे खेतों में उनका पेंट और नहर के किनारे उनका खून से सना डंडा मिला है। ग्रामीणों ने बताया उनकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया है। पुलिस ने बताया कि अधेड की हत्या की आशंका है। शव को ग्रामीणों की मदद से नहर में तलाशने का कार्य किया जा रहा है।