बदायूँ: थानाध्यक्ष सिविल लाइन बदायूं के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर क्षत्रिय महासभा की तहसील इकाईयों ने तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन।

सहसवान तहसील में किसी अधिकारी के उपलब्ध न होने पर दीवार पर चस्पा किया ज्ञापन।
थानाध्यक्ष सिविल लाइन बदायूं द्वारा महाराणा प्रताप के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने, प्रतिष्ठित समाजसेवी व क्षत्रिय महासभा बदायूं के जिला सचिव अखिलेश सिंह चौहान का उत्पीड़न करने
 के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर क्षत्रिय महासभा की तहसील इकाईयों ने तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित दो सुत्रीय ज्ञापन सौंपे गए।
सहसवान तहसील पर किसी भी अधिकारी के उपलब्ध न होने पर ज्ञापन उपजिलाधिकारी कार्यालय पर चस्पा किया गया।
बदायूं तहसील पर तहसील अध्यक्ष अवधेश सिंह के नेतृत्व में, दातागंज तहसील पर तहसील अध्यक्ष राजपाल सिंह के नेतृत्व में,बिल्सी तहसील पर जिला सचिव दिनेश सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में, सहसवान तहसील पर तहसील अध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में बिसौली तहसील पर सैनिक सभा के संरक्षक सुखवीर सिंह भदौरिया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर थानाध्यक्ष सिविल लाइन बदायूं को निलम्बित किए जाने, अभियोग पंजीकृत कराये जाने व पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच कराये जाने की मांग की गई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विजय रतन सिंह, गौरव सिंह, डाल भगवान सिंह, राकेश सिंह, राजपाल सिंह,भानुप्रताप सिंह, हेमेंद्र सिंह, उदयभान सिंह,प्रदीप सिंह, अखिलेश सोलंकी,अभय सिंह, मोहित चौहान, रनवीर सिंह,बब्लू सोलंकी, बलभद्र सिंह,भूराज सिंह, वेदपाल सिंह, धर्मवीर सिंह, राजेश सिंह, सोमवीर सिंह, विशाल सिंह, जितेंद्र सिंह, विपिन सिंह, तेजपाल सिंह, मुनीश कुमार सिंह,नारद सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, शिशुपाल सिंह, भुवनेश सिंह, राजकुमार सिंह, सतेन्द्र सिंह, लटूरी सिंह, टीकम सिंह,लखपत सिंह, मुनेश सिंह,सत्य वीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *