बदायूँ: दर्जा राज्य मंत्री बी0एल0 वर्मा ने शैक्षिक बाल क्रीडा प्रतियोगिता का किया उद्घाटन।
बदायूँ: आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित 36वीं जनपदीय शैक्षिक बाल क्रीडा प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में शिरकत की गयी । समारोह का उद्घाटन बी0एल0 वर्मा, अध्यक्ष यूपी सिडको व “दर्जा राज्य मंत्री” उ0प्र0 शासन द्वारा किया गया जिसमें श्रीमान जिलाधिकारी बदायूं श्री दिनेश कुमार सिंह आई0ए0एस0 व शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे । उक्त प्रतियोगिता 03.12.2018 से 05.12.2018 तक आयोजित की जायेगी । इस प्रकार की क्रीडा प्रतियोगिताएं पुस्तकीय शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में उनके शारीरिक व्यायाम तथा स्वास्थ्य के प्रति सजगता का संचार करती है, साथ ही बच्चों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भी वातावरण मिलता है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजन की सफलता हेतु शुभकामनाएं दी ।