बदायूँ: भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई।
बदायूँ: भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय ने कहा कि पार्टी ने पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए कमर कस ली है। पंचायत चुनाव के लिए पार्टी ने 12 मार्च को प्रदेश कार्यालय लखनऊ पर एक बैठक संपन्न हुई जिसमें निवर्तमान जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य और जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव को पंचायत चुनाव हेतु बदायूं जिले का प्रभारी नियुक्त किया है। इन दोनों व्यक्तियों की देखरेख में पंचायत चुनाव संपन्न होगा।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की पंचायत चुनाव हेतु पार्टी ने पूरी तन्मयता और निष्ठा के साथ लड़ेगी। जिसके लिए प्रत्येक ब्लॉक पर एक प्रभारी बनाया जाएगा और जिला पंचायत क्षेत्र पर एक प्रभारी, ग्राम पंचायत पर एक प्रभारी, क्षेत्र पंचायत पर भी एक प्रभारी बनाया जाएगा। पार्टी का निर्णय है कि पूरे प्रदेश में पार्टी का परचम प्रत्येक ग्राम पंचायत पर कमल का फूल खिले।
बैठक को संबोधित करते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने कहा की पार्टी ने अभी से पंचायत चुनाव हेतु लखनऊ बैठक बुलाई थी और आज इसी परिपेक्ष में बदायूं जिला कार्यालय पर बैठक हो रही है। पार्टी नेतृत्व अतिशीघ्र ब्लॉक जिला पंचायत क्षेत्र ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत स्तर पर प्रभारी नियुक्त करेगी। पार्टी कार्यकर्ता पंचायत चुनाव हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर बहुत सारे कार्यक्रमों के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे जिसका लाभ पंचायत चुनाव में पार्टी को मिलेगा।
बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक राणाप्रताप सिंह धीरज सक्सेना जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव एमपी सिंह राजपूत चेयरमैन सैनरा वैश्य डीसीडीएफ चेयरमैन रविंद्र पाल सिंह अजीत वैश्य भेष पटेल पूनम गुप्ता सीमा राठौर पंकज सिंह मोर सिंह लोधी यदुनेश यादव धीरेंद्र सिंह अनुज सक्सेना देवसिंह यादव अखिल अग्रवाल अजय तोमर ओमप्रताप सिंह भावेश प्रताप सिंह चरण सिंह विजय सिंह लोधी अमित सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।