कौशांबी जेल में भी कैदी एवं बन्दी बीमारी से अछूते रहें इसके किये जेल प्रशासन ने अनोखी पहल की
कौशांबी: विश्व के कई देश कोरोना वायरस की महामारी की त्रासदी झेल रहे है। क्या गांव और क्या शहर सभी इस बीमारी को झेल रहे है। जहाँ बीमारी नहीं पहुंची, वहां के लोग भी बीमारी के आने से पहले ही बचाव की तैयारी कर रहे हैं। कौशांबी जेल में भी कैदी एवं बन्दी बीमारी से अछूते रहें इसके किये जेल प्रशासन ने अनोखी पहल की है। डीजी जेल के निर्देश पर जेल में ही मास्क बनाने का काम शुरू हो गया है। यह मास्क कोई बाहरी दर्जी नहीं, बल्कि जेल में ही बंद कैदी व बंदी बनाएंगे। इस मास्क को कैदी व बन्दियों के अलावा जेल स्टाफ भी पहनेंगे। प्रतिदिन 100 मास्क बनाया जाएगा। पहले चरण में कुल 15 सौ मास्क बनाए जाएंगे। जेलर बीएस मुकुंद ने बताया कि कपड़े के अंदर टिश्यू पेपर डालकर मास्क तैयार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि जेल से बाहर पेशी पर जाने वाले सभी कैदियों को मास्क पहना कर भेजा जाएगा। इसके अलावा जेल में बंदियों से मिलने आने वाले परिजन व अन्य को भी मास्क पहना कर मुलाकात कराई जा रही है। जेलर का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए यह जरूरी कदम रहए गए हैं।
बी. एस. मुकुंद (जेलर) ने जेल डीजी के निर्देश पर बंदियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए हर संभव उपाय……………..और मुलाकातियों को भी मास्क पहनाकर मुलाकात कराई जा रही है।