औरैया: सपा mlc को किया गिरफ्तार । (अन्जुमन तिवारी की रिपोर्ट)
औरैया: यूपी के औरैया जनपद में कल शाम को हुए जघन्य गोली कांड जिसमे अधिवक्ता और उसकी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी गई इस मामले में हत्या के आरोपी सपा mlc कमलेश पाठक समेत उनके भाइयों व लगभग 1 दर्जन भर लोगो के खिलाफ पुलिस ने गम्भीर धाराओं में मामला पंजिकृत कर लिया है , पुलिस पुलिस ने इसे हत्याकांड में प्रयुक्त राइफल पिस्टल व तमंचे बरामद कर लिए हैं आरोपियों के मेडिकल के परीक्षण के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है वह ठीक ही फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की भी बात पुलिस द्वारा कही गई ।