जरीफनगर: खेत पर कब्ज़ा के इरादे से दबंग ने खेत की मेढ़ तोड़ी। (सोमबीर सिंह यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ: थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव के युवक ने थाने में तहरीर देकर दबंग पर मेड तोड़ने का आरोप लगाया पीडित ने दबंग युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव करिया वैन के प्रेम सिंह पुत्र राय सिंह ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के ही दबंग ने मेरे खेत की मेड को तोड़कर और खेत के अंदर तक जोत दिया और बताया कि दबंग मेरे खेत पर कब्जा करने का इरादा कर रहा है थाने में तहरीर देकर प्रेम सिंह ने दबंग युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाएं है