बदायूँ: ई-लाॅटरी के माध्यम से मदिरा दुकानों का हुआ व्यवस्थापन।

बदायूँ: कलेक्ट्रेट में जनपद की आबकारी दुकानों की प्रथम चरण की ई-लाॅटरी प्रक्रिया जिला स्तरीय चयन समिति के समक्ष जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी तथा आवेदकों की उपस्थिति में निर्धारित समयान्तर्गत सम्पन्न कराई गई, जिसमेें जनपद की निम्नवत फुटकर मदिरा दुकानों का व्यवस्थापन हुआ है। देशी शराब की जोगीपुरा, मालवीय गंज, पुरैनी, ककराला में, विदेशी मदिरा की उझानी, नाधा, मलगांव द्योरीजीत रोड, मनकापुर में, बीयर की रोडवेज, कुंबरगांव, आसफपुर तथा भांग की बजीरगंज में दुकानों का व्यवस्थापन हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *