बदायूँ: स्वच्छता और सटीक जानकारी बचा सकती है बीमारियों से जान: डीएम

बदायूँ: सोमवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यक्रमों व उपकेन्द्र स्तरीय प्रसव केन्द्रों के सुदृणीकरण हेतु जनपद की समस्त  ए0एन0एम0 व सी0एच0ओ0 का अद्र्व दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यशाला का आयोजन अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में किया गया। कार्यशाला में कोरोना वायरस, मलेरिया, डेगू की रोकथाम व बचाव हेतु अभिमुखीकरण किया गया, साथ ही उपकेन्द्रो के सुदृढ़ीकरण, ए0एन0सी0, पी0एन0सी0, हाई रिस्क पे्रगेन्सी, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना तथा हैल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर व अन्य कार्यक्रमो पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला में लगभग 400 ए0एन0एम0 व सी0एच0ओ0 द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में कायाकल्प कार्यक्रम के अन्तर्गत उपकेन्द्रो का कायाकल्प करते हुये दैनिक गातिविधियांे के साथ-साथ प्रत्येक उपकेेन्द्र को संस्थागत प्रसव सेवाओं के लिए उच्चीकृत करते हुये संस्थागत प्रसव कराये जाने पर जोर दिया गया। जिससे जनपद कि मातृ एंव शिशु मृत्यु दर मंे कमी लाते हुये राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उद्देश्यो को प्राप्त किया जा सके। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कम्यूनिटी प्रोसेस प्रबंधक, यूनिसेफ के डी0एम0सी0, एम0एच0 कन्सलटेन्ट व एपिडेमियोलाजिस्ट उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *