वाराणसी: रामनगर पुलिस ने अपहरण किये गए चार वर्षिय बच्चे को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाया,रामनगर थाना प्रभारी मय फोर्स अपहरण कर्ताओ को किया गिरफ्तार,

वाराणसी: रामनगर पुलिस ने अपहरण किये गए चार वर्षिय बच्चे को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाया,रामनगर थाना प्रभारी मय फोर्स अपहरण कर्ताओ को किया गिरफ्तार,
रामनगर स्थित सुजाबाद क्षेत्र में अपहरण कर छुपाए गए बच्चे शिवम(4) को पुलिस ने अपहरण कर्ताओं के चुंगल से छुड़ाया । भोर में चले घंटों प्रयास के बाद दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार, अपहरणकर्ता बच्चे को जान से मारने की दे रहे थे धमकी, शहाबगंज चंदौली के किराना व्यापारी अरविन्द जायसवाल के बेटे शिवम(4) का सोमवार शाम हुआ था अपहरण,मामले में फरार एक आरोपी राजू खरवार को पकड़ने के लिए दबिश हुई तेज, राजू खरवार बच्चे के पिता अरविन्द का था खास मित्र,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *