कोरिया: प्राकृतिक आपदा से मृतक श्री जवाहिर सिंह के आश्रित श्रीमती सनमत बाई के लिए आर्थिक सहायता के रूप में 1.50 लाख रूपये स्वीकृत। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया, कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने प्राकृतिक आपदा से मृतक श्री जवाहिर सिंह के आश्रित श्रीमती सनमत बाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए 1 लाख 50 हजार रूपये की राषि की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होनें सहायता राषि की स्वीकृति छत्तीसगढ़ राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत दी है।
अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंषी ने बताया कि तहसील खड़गवां के ग्राम भरदा के निवासी श्री जवाहिर सिंह की कुंआ में डूबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्रीमती सनमत बाई के लिए इस राषि की स्वीकृत प्रदान की गई है।