सोनभद्र: सोनभद्र में एक बार फिर कोरोना वायरस के तीन सन्दिग्ध मरीज मिले। (मनोज राणा की रिपोर्ट)

सोनभद्र
— सोनभद्र में एक बार फिर कोरोना वायरस के तीन सन्दिग्ध मरीज मिले
— ओबरा के चूड़ी गली के रहने वाले है एक ही परिवार के तीनो मरीज
— पति ,पत्नी व एक बच्ची को रावर्ट्सगंज स्वास्थ्य विभाग की टीम घर से जिला अस्पताल ले गयी
— नेपाल घर गए थे तीनो  सर्दी ,खांसी व बुखार के शिकायत के बाद खुद पहुँचे ओबरा प्रोजेक्ट हॉस्पिटल
— ओबरा के सी परियोजना के दुसान कम्पनी में युवक बावर्ची के तौर पर कार्य करता है
— ओबरा थाना क्षेत्र के चूडि गली बाजार का मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published.