कोरिया: एड्स दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित। (वेदपेकश तिवारी की रिपोर्ट)

कोरिया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर के संयुक्त तत्वाधान में विगत दिवस जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर में एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायधीष तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री विजय कुमार एक्का ने उपस्थित छात्राओं को विधि एवं एड्स के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। वहीं जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी सहित अन्य चिकित्सकों ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी दी। इस अवसर पर जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। इस दौरान षिक्षकगण, चिकित्सकगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि सहित मार्गदर्षन, न्यू लाइफ एवं एन.एम.नर्सिंग इंस्टीट्यूट बैकुण्ठपुर की छात्राएं बडी़ संख्या में उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.