बदायूँ: शेष 72 लाख 86 हजार रुपए का भुगतान एक सप्ताह में
बदायूँः शेखूपुर चीनी मिल के जीएम वीरेन्द्र सिंह ने अवगत कराया है कि पिछले पेराई के किसानों का बकाया गन्ना भुगतान दो करोड़ 68 लाख 91 हजार रुपए का कर दिया गया है। अब सिर्फ तीन दिनों का 72 लाख 86 हजार रुपए देना शेष है जो किसानों का एक सप्ताह में भुगतान कर दिया जाएगा। पेराई सत्र 2017- 18 का देय गन्ना मूल्य 5094.14 लाख रुपए के सापेक्ष दिनांक 3 दिसंबर 2018 तक 5021.28 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। गन्ना कृषकों का अवशेष भुगतान हेतु 72.86 लाख रुपया रह गया है, जो चीनी मिल द्वारा शीघ्र ही भुगतान किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक जो धनराशि भुगतान की गई है वह 30 अप्रैल 2018 तक क्रय किए गए गन्ने का मूल्य है।