उसहैत व कादरचौक पुलिस द्वारा एक-एक वांछित वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

बदायूँ:  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे वारंटी/वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 04.12.2018 को थाना उसहैत पुलिस द्वारा चैकिंग व तलाश वांछित के दौरान मु0अ0सं0 305/18 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम के अभियुक्त गुड्डू पुत्र बारुद्दीन निवासी मसूदपुर थाना उसहैत जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
थाना कादरचौक पुलिस द्वारा चैकिंग व तलाश वांछित के दौरान मु0अ0सं0 292/18 धारा 354/323/504 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट व 3(2)(1)(5) एससी/एसटी एक्ट के वांछित अभियुक्त सत्यपाल पुत्र प्रताप निवासी कुरखेडा थाना कादरचौक जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
उक्त अभियान के दौरान ही थाना मुजरिया पुलिस द्वारा गश्त व तलाश वारंटी/वांछित के दौरान एक वारंटी अभियुक्त मुन्ने खां पुत्र अली अहमद निवासी मुरसान थाना मुजरिया जिला बदायूं सम्बन्धित मु0अ0सं0 154/18 धारा 498ए/323 भादवि व 3/4 दहेज प्र0 अधि0 चालानी थाना सहसवान को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *