बिल्सी: विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई। (नईम अब्बासी की रिपोर्ट)
विल्सी: आज अम्वियापुर मंडल के ग्राम बाकरपुर सागरपुर में विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई इस अवसर पर सौभाग्य योजना के तहत फ्री में बिजली कनेक्शन के लाभार्थियों से वार्ता की इज्जत घर के लाभार्थियों से वार्ता की और माननीय मोदी जी माननीय योगी जी की सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उन्होंने 2019 में माननीय मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की इस मौके पर ग्राम बाकरपुर ग्राम सागरपुर म प्राइमरी स्कूल मैं बच्चों को मिल रहे मिड डे मील के भोजन को स्वयं जाकर खाकर देखा विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र शर्मा ने बच्चों की पढ़ाई का निरीक्षण किया विद्यार्थी अंश तिवारी से इंग्लिश में हंड्रेड से 1 तक की गिनती सुनी विद्यार्थी ने बिना रुके गिनती सुनाए तभी विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र शर्मा ने खुश होकर अंश तिवारी को नगद पुरस्कार ₹500 कर प्रदान किया अध्यापकों की सराहना की इस मौके पर विकास माहेश्वरी तेज प्रताप सिंह बबलू सिंह अनूप सिंह प्रधान पति माला राम यादव इंदु मिश्रा उत्कर्ष शर्मा अनूप सिंह मुनीष महेश्वरी विकी महेश्वरी आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेl