बदायूँ: नंदू भइया के निवास पर लगेगा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर
बदायूँ: नन्द किशोर चौहान नंदू भइया जो कि हमेशा से ही राजनीति के साथ साथ समाज सेवा के लिए भी खूब जाने जाते हैं समाज सेवा के इसी क्रम में उनके निवास स्थान ग्राम कुंडरा पोस्ट बिलहत जनपद बदायूं पर दिनांक 08/12/2018 दिन शनिवार को समय प्रातः 10 बजे से अपराह्न 04 बजे तक एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन नूर आई केयर एंड ऑप्टिकल जोन बिनावर द्वारा किया जा रहा है जिसमें बाहर से आए डाक्टरों के द्वारा आंखों की समस्त प्रकार की जांच एवं दवाई निशुल्क प्रदान की जाएगी नंदू भइया ने समस्त क्षेत्र वासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस अवसर का लाभ उठाएं ।