बाराबंकी: फतेहपुर मोहल्ला पच धरा मैं नव दुर्गा की मूर्तियों झाकी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बडे धूम धाम से माता नव दुर्गा का दरबार सजाया गया। (अनीता रस्तोगी की रिपोर्ट)
बाराबंकी: यूपी बाराबंकी जनपद के तहसील फतेहपुर मोहल्ला पच धरा मैं नव दुर्गा की मूर्तियों झाकी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बडे धूम धाम से माता नव दुर्गा का दरबार सजाया गया और इसमें सभी भक्तों ने बढ चढकर हिस्सा लेकर और एक साथ में मिल जुल कर पूजा अर्चना करते हैं छोटे-छोटे बच्चे मां दुर्गा के दरबार में माँ शेरा वली जय जय जगदम्बे माँ के जमकर लगायें गये साथ नवरात्र के शुभ अवसर पर नाच और गाना झांकी का आयोजन करते हैं जिसमें सभी भक्त मां दुर्गा के स्थान पर बड़ी संख्या में पूजा अर्चना करते हैं फिर और सभी बच्चों द्वारा किए गए प्रोग्राम का आनंद उठाते हैं पंडित महेश शास्त्री द्वारा पूजा अर्चना की जाती है सहयोगी गुड्डू सिंह रस्तोगी रामसेवक शुभम शिवम बबलू जैस्वाल राहुल अमन गगन शर्मा अशोक सिंह शेखर मिश्रा एवं समस्त नगर वासी मिलकर यह प्रोग्राम करते हैं और भक्ति के साथ पूजा-अर्चना की जाती है।