बिल्सी : बाबर हुसैन का हुआ एक्सीडेंट हाथ में आया फैक्चर
बिल्सी: नगर के पं. उ . प्र . संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष बावर हुसैन का आज बुधवार को बिजली घर रोड पर अचानक से तांगे के सामने से टकराने से एक्सीडेंट हो गया जिसमें बाबर उसैन गंभीर रूप से घायल हो गए इतने में वहां लोगों का हुजूम जुड़ गया और आनन-फानन बावर हुसेन को बरेली निजी हॉस्पिटल में भेजा है बताया जा रहा है बाबर हुसैन के 1 हाथ में फैक्चर आया है इनका इलाज बरेली के निजी अस्पताल में चल रहा है ।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट