बिसौली: किसी ब्राह्मण का शोषण बर्दास्त नही होगा -गोविंद पाठक
बिसौंली/बदायूँ: अखिलेश मिश्र -नगर में आज ब्राह्मणो के 11 प्रतिशत आरक्षण के लिए आगाज महासम्मेलन हुआ जिसमें ब्राह्मण जाग्रति एकता मंच के जिला अध्यक्ष गोविन्द पाठक के नेतृत्व में आज के समय मे ब्राह्मणो की संख्या उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा है जो कि लगभग 3.5 करोड़ है ,और ब्राह्मण के लिये आज तक आरक्षण की मार सह रहा ब्राह्मणों के लिये 11प्रतिशत अपना आरक्षण लेने के लिये हजारों ब्राह्मणों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम बिसौंली को ज्ञापन दिया ।ज्ञापन देने से पहले नगर में स्थित देव पैलेस में सभी ब्राह्मणों का महासम्मेलन का आयोजन जिसमें गोविंद पाठक ने कहा कि जब सभी जातियों के लिये आरक्षण है तो ब्राह्मणों के लिये क्यो नही ब्राह्मणों के लिए भी 11 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए ।
इसी सभा मे भगवान परशुराम के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर सभा का शुभारंभ किया।सभा को सम्बोधित करते हुए दिलीप मिश्रा ने कहा हम लोगो को अपनी बिचार धारा बदलनी हो और हम लोगो को एक साथ अपना हक लेने के लिये संघर्ष करना होगा ।अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि चट्टाने जिससे कांप उठे आवाज बहि पुरानी है राष्ट्र हित के काम न आये बो बेकार जवानी है ।परोली से आये बिनोद पचौरी ने कहा की ब्राह्मण समाज न तो कभी कमजोर हुआ है न कभी कमजोर होगा कमजोर है जिसका रक्षक खुद परमात्मा है उसका कोई कुछ नही बिगाड़ सकता ।गोविंद पाठक के पिता मुनेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि मैने सभी ब्राह्मण भाइयो की सेवा के लिये अपना बेटा समर्पित कर दिया है ।दूर दराज से आये सभी ब्राह्मण भाइयो ने अपने विचार रखे ।रामकुमार पाठक,नरेश चंद शर्मा,रघुनंदन शर्मा,हरीश, संजय,अरविंद,अनिल मिश्रा, अतुल ,धीरेंद्र भट्ट,मुनेंद्र पाठक समेत हजारो ब्राह्मण मौजूद रहे।