उसहैत पुलिस ने 25 लीटर अवैध शराब सहित एक को किया गिरफ्तार/ वहीं जिला बदर गुण्डा एक्ट के युवक को जेल भेजा।

बदायूँ:

1=वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 06.12.2018 को थाना उसहैत पुलिस द्वारा ग्राम लिलवा में अवैध शराब निर्माण करते हुए अभियुक्त बृजेश पुत्र विशाल नि0 ग्राम लिलवा थाना उसहैत जनपद बदायूं को 25 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया । इसके अतिरिक्त शराब लहन जो कि भारी मात्रा में बरामद हुआ था, मौके पर ही नष्ट कराया गया । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 364/18 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए अभियुक्त बृजेश उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना उसहैत पुलिस द्वारा पूर्व में दिनांक 17.10.2018 को अभियुक्त बादशाह पुत्र अलीशेर निवासी कस्बा व थाना उसहैत जनपद बदायूं के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी थी जिसे श्रीमान अपर जिला अधिकारी महोदय के आदेशानुसार दिनांक 04.12.2018 को जिला बदर करते हुए जनपद शाहजहांपुर की सीमा में छोडा गया था किंतु अभियुक्त बादशाह उपरोक्त जिला बदर होते हुए पुनः अपराधिक उद्देश्य के लिए जनपद की सीमाओं के अंदर दाखिल हो गया जिसे आज दिनांक 06.12.2018 को अटैना तिराहा कस्बा उसहैत से गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 363/18 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत कर अभि0 बादशाह उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

2= वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा झूठे अभियोग पंजीकृत कराये जाने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना उसहैत पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 348/18 धारा 364/323/504 भादवि के वादी के विरुद्ध कडी कार्यवाही की गयी । दिनांक 25.11.2018 को मुशर्रफ पुत्र कबीर अहमद निवासी ग्राम अहमदनगर विछोरा द्वारा थाना उसहैत पर अपने भाई बच्चू पुत्र कबीर अहमद का अपहरण हो जाने के सम्बन्ध में मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत कराया गया था । विवेचना से पाया गया कि मुकदमा वादी एवं विपक्षी बोना उर्फ अफसर पुत्र असगर आदि के मध्य उसहैत क्षेत्र कटरी जंगल में जमीन के स्वामित्व को लेकर रंजिश चल रही थी | इसी रंजिश को ध्यान में रखते हुए मुशर्रफ द्वारा अपने भाई बच्चू को गायब कर दिया गया | अपह्रत के छिपने के स्थानों पर पुलिस द्वारा लगातार दी जा रही दबिश से विवश होकर दिनांक 30/11/ 18 को अपह्रत द्वारा यूपी-100 को फोन कर अपने आप को प्रस्तुत कर दिया | विपक्षी बोना उर्फ अफसर उपरोक्त के विरुद्ध झूठा अभियोग पंजीकृत कराए जाने के फलस्वरूप मुकदमा वादी मुशर्रफ उपरोक्त के विरुद्ध धारा 120 बी /195 भादवि के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुए कडी कार्यवाही की जा रही है ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति झूठा अभियोग पंजीकृत ना करा सके |

Leave a Reply

Your email address will not be published.