बदायूँ: 14 दिसम्बर को आयोजित होगा सामूहिक विवाह समारोह/इच्छुक व्यक्ति दे सकतें हैं आवेदन : डीएम

बदायूँ : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की तैयारियां जनपद में तेजी से चल रही है। 14 दिसम्बर को प्रत्येक तहसील स्तर पर भव्य विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति सम्बंधित उप जिलाधिकारी के यहां आवेदन कर सकते हैं।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सम्बंधित अधिकारियों को कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं। एसडीएम की अध्यक्षता में प्रत्येक तहसील स्तर पर बैठक कर अंतिम रूप दिया जाए। वर की आयु 21 एवं वधु की आयु 18 वर्ष से कम न हो, जांच कर लें शादी को लेकर न्यायालय में किसी प्रकार का कोई वाद न हो। डीएम ने इसके लिए एक समिति गठित की है, जिसमें सीओ, बीडीओ, एबीसीए एवं सीडीओ शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वधू के खाते में 20 हजार रुपए की धनराशि भेजी जाएगी, साथ ही 10 हजार रुपए के कपड़े, गहने एवं वर्तन दिए जाएगें। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले जोड़ों को उनकी सामाजिक/धार्मिक परंपरा तथा रीति रिवाज के अनुसार विवाह करने की व्यवस्था की जाए। कार्यक्रम में बीड़ी सिगरेट माचिस पर प्रतिबंध रहेगा। सुरक्षा की दृष्टि से खुराफाती एवं शरारती तत्वों पर विशेष नजर रहेगी। सामूहिक विवाह समारोह में सहयोग करने वाले लोगों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम निवास शर्मासहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.