कोरिया: बैकुंठपुर में छत से घुसे लुटेरे, 5 लाख रुपये की लूट को दिया अंजाम। (वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया:- कोरिया जिले में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं जिसमे आज फिर सुबह 4 बजे के करीब बैकुंठपुर व्यवसाई के घर 4 लुटेरों ने लुट की घटना को अंजाम दिया है।
बैकुंठपर में निवासरत पीड़ित गल्ला व्यवसाई जगदीश शिवहरे के घर में रात को चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। कोरिया पैलेस के पीछे ज्ञान कुंज स्कूल के निकट जगदीश शिवहरे के यहां बीती रात 5 लाख नगद व जेवरात लूटे गए। पीडित जगदीश शिवहरे गल्ला व्यापारी हैं। कुछ दिन पूर्व ही जिला सहकारी बैंक में चोरी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार आप को बता दें कि 4 नकाबपोश ने इस घटना को अंजाम दिया है। छत से घर में लुटेरे घुसे थे। पीडित परिवार के अनुसार धारधार हथियार को घर के सदस्य के गले पर रख कर डराते हुए लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया। परिवार के मुताबिक लुटेरे 5 लाख नगद और लाखों की ज्वेलरी ले गए। मौके पर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, सिटी कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुटी है।
जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में लगातार चोरी की घटना रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। बैकुंठपुर टीआई के अनुसार लोकल और तकनीकी पहलुओं पर भी जाँच की जा रही है।